Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। इस मेगा इवेंट का आयोजन दुबई और पाकिस्तान में होना है। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इसी के मुताबिक स्क्वाड का चयन किया है। टीम इंडिया में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। आइये आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए किन खिलाड़ियों को चुना गया है –
Champions Trophy: इन खिलाड़ियों को मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को रोहित का डिप्टी बनाया गया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुन्दर को भी स्क्वाड में जगह दी गयी हैं। इन तीनों ने वाइट बाल क्रिकेट में हाल के समय में काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा हर्षित राणा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि, वे केवल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आप भारत की पूरी स्क्वाड नीचे देख सकते हैं –
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम
Champions Trophy के लिए भारतीय
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा*।
ऐसा है भारत का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से होगा। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का अभियान 20 फरवरी से शुरू होगा। उन्हें अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबला दुबई में खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी