Team India: भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए इंग्लिश टीम भारत के दौरे पर आ रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। इन सब के बीच माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है सदस्यीय टीम इंडिया…
अय्यर- शमी की वापसी!
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, डोमेस्टिक क्रिकेट की नजरअंदाजी के चलते बीसीसीआई ने अय्यर पर एक्शन लिया था। और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाहर कर दिया था। जिसके चलते अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।
आपको बता दें, श्रेयस इन दिनों घरेलु क्रिकेट में जमकर रन बरसाए है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन पक्का माना जा रहा है। उनके सर्जरी के बाद भी पैर में सुजन की वजह से वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चयन से बाहर हो गए थे। लेकिन अब उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही खत्म हुआ इन 5 क्रिकेटरों का करियर, मैनजमेंट ने किया सालों के लिए बैन
रोहित- कोहली को मिली जगह
बॉर्डर गावस्कर में मिली हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई एक बार फिर अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही नजर आने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की टॉप आर्डर बल्लेबाजी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली का नाम पक्का हो चुका है। रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली का भी रहा है। लेकिन अब एक बार फिर इन दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में जगह दी जा सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में Team India की 16 सदस्यीय संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अचानक से लिया बड़ा फैसला, भारत छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट