Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां दोनों के बीच वनडे और टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। खासतौर पर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि भारतीय स्क्वाड (Team India) का चुनाव काफी सोच समझकर किया जाएगा और काफी सारे खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है।
ईशान – अय्यर की होगी वापसी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। मगर अब घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए वे वापसी कर सकते हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में आजमा सकती है। अगर ईशान और अय्यर यहां अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी
नितीश – रिंकू को भी मिलेगा मौका
रिंकू सिंह टी20 प्रारूप में अपना कमाल दिखा चुके हैं। मगर वनडे प्रारूप में अब तक वे खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब चयनकर्ता रिंकू को इंग्लैंड के खिलाफ एक आखिरी मौका दे सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट प्रारूप में धमाल मचाने वाले नितीश कुमार रेड्डी अब वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं। वे इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में भी नीली जर्सी वाली टीम (Team India) के लिए मुकाबला खेल चुके हैं।
ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे सभी प्रमुख खिलाड़ी होंगे। यह श्रृंखला चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली जानी है। ऐसे भारत अपनी बेस्ट स्क्वाड को मैदान पर उतरना चाहेगा। आइये टीम इंडिया की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान