Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उन्हें 3 – 1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम को अगले कुछ महीनों में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, और ऑस्ट्रेलिया एक खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा टीम इंडिया अफगानिस्तान की मेजबानी में भी टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।
संजू सैमसन करेंगे कप्तानी
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी। यानि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान वर्ल्ड कप तक के लिए सौंपी गयी है। इस मेगा इवेंट के बाद संजू को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उनकी अगुवाई में भारत 5 गेंदबाज और 3 हरफनमौला खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरा सकता है।
ऐसी होगी भारत की स्क्वाड –
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल, आवेश खान और उमरान मलिक जैसे युवा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह हरफनमौला खिलाड़ियों की भूमिका निभाएंगे। बहरहाल आइये आपको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड बताते हैं –
अफगानिस्तान दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरण सिंह तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल, आवेश खान और उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा