17-Member-Team-India-Announced-Against-Afghanistan-Prithvi-Shaw-Got-Captaincy

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले कुछ महीनों में लगातार क्रिकेट खेलना है। एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज। उसके बाद वर्ल्ड कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज। इतना ही नहीं फिर दक्षिण अफ्रीका दौरा भी निर्धारित है, जहां रोहित एंड कंपनी को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

इसके बाद भारत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में मेजबानी करेगा। टीम इंडिया (Team India) के मुख्य खिलाड़ियों को लगातार क्रिकेट खेलने के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में ब्रेक दिया जा सकता है। लिहाजा, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति कुछ युवा खिलाड़ियों की स्क्वाड मैदान पर उतर सकती है।

पृथ्वी शॉ संभालेंगे Team India की कमान

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को चैंपियन भी बनाया था। ओपनर होने के नाते उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी हुआ करती थी। मगर उनका करियर लगातार विवादों में रहा और उनकी टीम से छुट्टी हो गई। उनके साथ अंडर 19 टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी थे। गिल अब भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं।

हालांकि, अब शॉ ने हाल ही इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर अपनी योग्यता कर परिचय दे दिया है। हालांकि, शॉ ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके और कुछ ही मुकाबलों के बाद चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में चयनकर्ता शॉ को अंतिम मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में ये खिलाड़ी अकेले के दम पर टीम इंडिया को जिताएगा ट्रॉफी, 109 के स्ट्राइक रेट से कूटता हैं रन

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

पृथ्वी शॉ को मिली कप्तानी, इन 9 पर्ची खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ घटिया 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्हे अब तक अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिला है। अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी टीम मैनेजमेंट कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है। यानी आपको यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और रियान पराग पराग जैसे खिलाड़ी ACTION मोड में नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की स्क्वाड –

Shubman Gill And Ishan Kishan
Shubman Gill And Ishan Kishan

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, साईं सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान

"