17-Member Team India Announced Against Australia, Rohit Sharma-Virat Kohli Got Rest

एशिया कप 2023 अब अपने फाइनल के पास पहुंच चुका है। इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को श्रीलंका की टीम और भारत की क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो इस टूर्नामेंट में टीम ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत ही होस्ट करने वाला है और यह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से तुरंत पहले ही आयोजित होने जा रही है। इसका ऐलान हाल ही में किया गया था। जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) भी पूरी तरह से अब तैयार है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर 2023 को होगी। पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर और फिर उसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर 2023 को होने वाला है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से उनकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है। खबरें यह भी है कि इसकी संभावित टीम तैयार कर ली गई है और कई बड़े बदलाव भी इस बार देखने को मिलने वाले हैं। फैंस भी इसको लेकर काफी ज्यादा उत्सुक होते जा रहे हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली मिला आराम

Virat Kohli Rohit Sharma
Virat Kohli Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली तीन मैचों की यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप 2023 से कुछ ही दिन पहले शुरू हो रही है। वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होने वाला है, जिसके कारण भारतीय टीम (Team India) पर इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने का दबाव ओर ज्यादा बढ़ जाता है। इस वजह से बीसीसीआई अपने तमाम सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को इस सीरीज से आराम भी दिया जा सकता है। इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संभावना यही जताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी फॉर्म में भी लौट आए हैं। ऐसे में यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह दोनों टीम का हिस्सा रहते हैं, तो उनकी फिटनेस पर भी कुछ असर पड़ सकता है। इसलिए बीसीसीआई इस बात पर विचार करेगी और शायद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर सकती है। इसका आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही कर दिया जा सकता है।

एशिया कप 2023 की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले तमाम 4 मैचों में से तीन मैच में अपना अर्धशतक भी पूरा किया है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 122 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी फॉर्म का शंखनाद किया। फॉर्म में लौट रहे टीम इंडिया (Team India) के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को लेकर फैंस भी अब वर्ल्ड कप 2023 के बारे में सकारात्मक विश्वास लाने लगे हैं। लोगों को यह भी प्रतीत हो रहा है कि अब वर्ल्ड कप का खिताब भी ज्यादा दूर नहीं है।

इन 11 खिलाड़ियों को मिला शानदार मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

गौरतलाप है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन खास खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं, जिन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास करने का अवसर नहीं मिला है। इस लिस्ट में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी नाम शामिल है। वह लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह पाने में नाकाम रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस सीरीज में चांस देकर बीसीसीआई एक बड़ा दांव भी खेल सकती है। संजू सैमसन के अलावा इस सीरीज में युजवेंद्र चहल को भी बड़ा मौका दिया जा सकता है।

युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। 72 वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उनका एवरेज भी 27 का रहा है। इसके बावजूद भी उन्हें अक्सर भारतीय टीम से वंचित रखा जाता है। ऐसे में इस सीरीज में उन्हें एक मौका देकर फिर से अपनी काबिलियत साबित करने का चांस दिया जा सकता है। युजवेंद्र चहल पिछले लंबे समय से ही भारतीय टीम से ड्रॉप चल रहे हैं और अपनी वापसी का इंतजार भी कर रहे हैं। उनका यह इंतजार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में पूरा भी हो सकता है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में अपनी पूरी स्ट्रैंथ के साथ भारत आ रही है।

लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम की बात करें तो चर्चा यही चल रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना हार्दिक पंड्या को इस बार वनडे में कप्तानी देकर बीसीसीआई नया एक्सपेरिमेंट कर सकती है। इसके साथ-साथ भारत की टीम भी कुछ खास कमजोरी नहीं होगी। इस टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे तगड़े सलामी बल्लेबाज और सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा तथा केएल राहुल जैसे मिडिल ऑर्डर के धुरंधर भी अपना लोहा ले सकते हैं। इसके साथ-साथ बॉलिंग की बात करें तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे घातक तेज गेंदबाज भी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भीड़ सकते हैं। अभी तक टीम का ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि कुछ इस तरह की 17 सदस्याई टीम का ऐलान बीसीसीआई कुछ ही दिनों के भीतर ही कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम:-

Team India
Team India

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

 

इसे भी पढ़ें:- विदेशी सरजमीं पर जयदेव उनादकट ने गेंद से मचाया कोहराम, 9 विकेट लेकर BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया का ऐलान, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी