भारत की नेशनल क्रिकेट टीम में समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का हिस्सा बनी हुई है और इस टूर्नामेंट में दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए भी एकदम तैयार है। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट का पड़ाव आधा ही नहीं निकला है। लेकिन इसके बाद होने वाली टीम इंडिया (Team India) की तमाम सीरीज और टूर्नामेंट को लेकर चर्चा अभी से तेज हो गई है। बीसीसीआई अभी से ही भारत की आगामी सीरीजों को लेकर अपनी टीम इंडिया (Team India) के समीकरण सेट करने में लग चुकी है। एशिया कप के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) की सबसे पहली तीन मैचों की ऑडीआई सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 की भी मेजबानी करनी है। इस बार का यह टूर्नामेंट भारत के लिहाज से काफी अहम और बड़ा होने वाला है। क्योंकि अपने घर में भारतीय टीम ने आखरी बार वर्ष 2011 में खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एक T20 सीरीज भी भारत होस्ट करने जा रहा है। उस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का दौरा करना है। जिसको लेकर अभी से ही बीसीसीआई की ओर से टीम के तमाम खिलाड़ियों का टेस्ट भी शुरू हो चुका है। हो सकता है इसको लेकर आधिकारिक अपडेट जल्द ही जारी कर दी जाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी टीम इंडिया (Team India) के लिए उतना ही जरूरी है, जितना कोई अन्य दौरा होगा। क्योंकि इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें आपस में तीन मैचों की T20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज तथा दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलने वाली है। जिनमें से T20 सीरीज सबसे पहले होगी, इसके बाद वनडे और फिर सबसे आखिर में टेस्ट सीरीज का आयोजन होने वाला है। यह टेस्ट सीरीज दो मैचों के अंदर खेली जाएगी, जिसमें से पहला मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होगा, तो वहीं दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा।
इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम (Team India) का अभी तक ऐलान बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है। लेकिन मंथन अभी से शुरू हो गया है, खबरें यह भी सामने आ रही है कि इस सीरीज में नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से रेस्ट दिया जा सकता है और उनके स्थान पर अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण रोहित शर्मा की फ्लॉप कप्तानी को बताया जा रहा है।