BCCI अजिंक्य रहाणे को बतौर कप्तान दे सकती हैं मौका
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की टेस्ट टीम ने 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भी गंवा दिया था। इसके बाद से ही रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठने लगी, ऐसे में बीसीसीआई इस निर्णय पर पहुंच सकती है।वहीं रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला भी काफी हद तक सही भी साबित हो सकता है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर उन्हें 2021 में टेस्ट सीरीज हराई थी। इसके बाद से अजिंक्य रहाणे एक सुपर हीरो कैप्टन के रूप में जाने जाने लगे। लेकिन उस सीरीज के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वह ज्यादातर टीम से बाहर भी रहे।
इसके अलावा आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने का अनुभव अजिंक्य रहाणे के पास है। उन्होंने इस टीम के लिए कई सीजन में कप्तानी की है और बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड काफी ज्यादा बढ़िया है या यूं कहें रोहित शर्मा से भी बहुत ज्यादा बढ़िया है। ऐसे में बीसीसीआई उनको लेकर भरोसा जता सकती है।