17-Member-Team-India-Announced-Against-South-Africa-In-Asia-Cup-Ajikya-Rahane-Got-Captaincy-5-Players-Returned

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर खेली थी। यह सीरीज भारत ने 1-0 से जीती थी, इस दौरान टीम के कई सारे खिलाड़ी बाहर बैठे थे। जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है। जिसमें अजिंक्य रहाणे के अलावा चोट से रिकवर हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तथा जसप्रीत बुमराह जैसे नाम भी शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों का टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी ज्यादा शानदार रहा है। वहीं चोट के दौरान टीम में इन तीनों खिलाड़ियों की कमी भी बहुत खाली थी।

इनमें से श्रेयस अय्यर के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 10 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने बतौर मिडिल ऑर्डर 666 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम एक शतक भी रहा है। अक्सर कठिन समय में भारत को वह निकाल कर लेकर जाते हैं। वहीं केएल राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो 47 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2642 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 शतक भी रहे हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अपने 30 टेस्ट मैचों में कुल 128 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी करीब ढाई के करीब रहा है, उन्होंने आठ बार पांच विकेट से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

"