Team India: भारत को इसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला का अंतिम मुकाबला जनवरी 2025 में खेला जाएगा। मगर इसी बीच टी20 सीरीज की भी घोषणा कर दी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) की तस्वीर भी लगभग साफ़ हो चुकी है।
खेली जाएगी टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्धारित टी20 श्रृंखला 2025 के नवंबर महीने में खेली जाएगी। यानि इस सीरीज के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत (Team India) के पास अपनी तैयारियां पूरी करनी का सुनहरा मौका होगा। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली युवा टीम को भेज सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस पर चढ़ी क्रिकेट की खुमारी, काम-धाम छोड़कर पकड़ा बल्ला, मौका देख हथकड़ी समेत फरार हुआ चोर
युवाओं को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज से पहले भारत (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रेड बॉल मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में लगभग तय है कि कंगारुओं के खिलाफ युवा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में उतारा जा सकता है। इस सूची में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव समेत कई आईपीएल स्टार्स के नाम शामिल हैं।
Team India की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मानव सुथार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट हुए बाहर, 34 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान!