17-Member Team India Announced For Champions Trophy
Team India

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तस्वीर लम्बे विवाद के बाद साफ़ हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, जबकि शेष मैच पाकिस्तान में ही आयोजित कराए जाएंगे। इसी क्रम में अब चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले 17 भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के नाम नहीं हैं। वहीं, टीम की कमान भी विक्रांत रविंद्र केनी को सौंपी गयी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Team India
Team India

दरअसल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद यानी डीडीसीआई ने दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Physical Disabled Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और विक्रांत रविंद्र केनी को कप्तानी सौंपी गयी है। यह टूर्नामेंट 12 से 21 जनवरी तक श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत को अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 12 जनवरी को खेलना है। आपको बता दें कि दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2019 के बाद करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा

ट्रेनिंग कैंप से चुने गए खिलाड़ी

Physical Disabled Team India
Physical Disabled Team India

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Physical Disabled Champions Trophy) के लिए खिलाड़ियों का चयन जयपुर में आयोजित ट्रेनिंग कैंप के जरिए किया गया। रोहित जालानी की अध्यक्षता में चयनकर्ताओं ने गहरे विचार विमर्श के बाद 17 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई। रोहित जालानी भारतीय दिव्यांग टीम के हेड कोच भी हैं। ऐसे में यह कैंप खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा और क्षमता का परिचय देने के लिए आयोजित करवाया गया था। आइये भारत की पूरी चयनित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

दिव्यांग Champions Trophy के चयनित भारतीय स्क्वाड –

Physical Disabled Team India
Physical Disabled Team India

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, आकाश अनिल पाटिल, राजेश, पवन कुमार, सनी गोयत, नरेंद्र, जितेंद्र, निखिल मन्हास, सुरेंद्र, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे।

यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान