Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने इसी साल जून में रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद अब भारतीय खेमे के नजर अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है। फिलहाल भारत सरकार या बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्तान जाने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। मगर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को पहले टी20 प्रारूप में आयोजित कराए जाने की बात चल रही थी। मगर बाद में आईसीसी से इसे वनडे फॉर्मेट में ही खेलने को पुष्टि कर दी है। यह मेगा इवेंट अगले साल फरवरी – मार्च में खेला जाएगा। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि लगभग इन्ही खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय स्क्वाड में चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग
खत्म होगा 12 साल का इन्तजार

भारत ने अपना एक मात्र चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का ख़िताब वर्ष 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद 2017 में खेले गए अगले संस्करण में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम भारतीय टीम का 12 साल लम्बा इन्तजार खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी। आइये आपको बताते हैं कि इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय स्क्वाड कैसा होगा –
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन