18-Member Team India Ready For Test Series Against England
18-member Team India ready for Test series against England

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत इसी साल जून से होने जा रही है। जिसके तहत भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) का यह पहला विदेशी दौरा होगा।

इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स अभी से ही तैयारियों में जुट गए है।सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है इंग्लैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत 18 सदस्यीय टीम…..

इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी के हाथों होगी Team India की कमान

Team India
Team India

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप शो के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन हिटमैन की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई फिलहाल रोहित को ही कप्तान बनाए रखेगा। आपको बता दें, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर है।

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को पिछले साल कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद रोहित से कप्तानी छीनी जा सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं लग रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 नहीं खेलेंगे विदेशी खिलाड़ी! पाकिस्तान की इस मांग की वजह से PSL की ओर करेंगे रूख

अय्यर- चक्रवर्ती की सरप्राइज़ एंट्री!

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर  लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर सकती है। अय्यर ने इस मेगा इवेंट की चार पारियों में 243 रन बनाए हैं।

वही वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उनका भी हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मुकाबले में 9 विकेट चटकाए है। ऐसे में बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम

Team India
Team India

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी , मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और वरुण चक्रवर्ती।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुए भारत के कप्तान-उपकप्तान, गौतम गंभीर ने अपने 2 फ़ेवरेट खिलाड़ियों को दी ज़िम्मेदारी