18-Year-Old-Drona-Desai-Broke-Sachin-Virats-Record-Scored 498 Runs

Drona Desai: पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट के स्वरुप में तेजी से बदलाव आया है। टेस्ट फॉर्मेट से शुरू हुआ ये खेल अब टी20 और टी10 तक आ पंहुचा है। मगर इसके बावजूद जो एक चीज जो नहीं बदली, वो है किसी बल्लेबाज के लिए शतक का महत्व। वहीं, जब यह शतक दोहरे शतक में तब्दील हो जाता है, तो खिलाड़ी के लिए यह जीवन के सबसे यादगार पलों में एक होता है। इसी क्रम में एक 18 वर्षीय बल्लेबाज ने सभी को हैरान करते हुए 498 रन की विशाल पारी खेली है।

तोड़ा सचिन और विराट का रिकॉर्ड

Drona Desai
Drona Desai

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी कभी अपने करियर में इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मगर अब अहमदाबाद के 18 वर्षीय बल्लेबाज द्रोण देसाई (Drona Desai) ने अपने इस कारनामे से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। उन्होंने अहमदाबाद के अंडर-19 स्कूली टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से खेलते हुए 498 रन की विशाल इनिंग खेली। इसके साथ ही वे भारत का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। द्रोण ने यह पारी जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ खेली।

यह भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

ताकते रहे गेंदबाज

Drona Desai
Drona Desai

द्रोण देसाई (Drona Desai) के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए। उन्होंने 320 गेंद पर 498 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 86 चौके और 7 छक्के समेत कुल 93 बॉउंड्री निकली। द्रोण महज 2 रन से 500 का आंकड़ा छूने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत सेंट जेवियर्स स्कूल ने जेएल इंग्लिश स्कूल को 712 रन के बड़े अंतर के साथ अपने नाम कर लिया। सेंट जेवियर्स ने अपनी एक मात्र इनिंग में 844 रन बनाए, जिसके जवाब में जेएल की टीम पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 92 रन बनाकर सिमट गई।

स्थापित किया बड़ा रिकॉर्ड

Drona Desai
Drona Desai

द्रोण देसाई (Drona Desai) भारत के छठे सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं। उनके पहले मुंबई के प्रणव धनावड़े ने नाबाद 1009 रन बनाए थे। यह भारत में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। पृथ्वी शॉ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 546 रन की पारी खेली थी। वहीं, तीसरे पायदान पर डॉ. हवेवाला हैं, चौथे स्थान पर चमनलाल और पांचवें नंबर अरमान जाफर हैं। इन्होने क्रमशः 515, 506 और 498 रन बनाए हैं। अब द्रोण देसाई भी 498 रन बनाकर इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ठोका तूफानी दोहरा शतक

"