19-Member-Indian-Team-Announced-For-Boxing-Day-Ind-Vs-Aus-Test-Match

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगला टेस्ट मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से खेला जाना है। दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें, ब्रिस्बेन में खेला गया मैच ड्रॉ था। सीरीज के बचे हुए दोनों मैच निर्णायक साबित होंगे।

जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित- विराट!

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हो सकते है। आपको बता दें, दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। जिसके।चलते माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट में ये दोनों ही खिलाड़ी ड्रॉप हो सकते है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे रोहित शर्मा, हार्दिक होंगे कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौक़ा

शमी- रहाणे की हुई एंट्री!

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। चाहे वह शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल या फिर रोहित-विराट कोहली हो। इन सभी बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले। ऐसे में टेस्ट बॉल के धुरंधर माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे की भारतीय स्क्वाड में एंट्री हो सकती है।

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पिछले कई दिनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन अब शमी पूरी तरह से फिट माने जा रहें हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि अब मेलबॉर्न टेस्ट से पहले शमी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की 19 सदस्यीय संभावित टीम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को हमेशा के लिए दिए आंसू