IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया। जो कि ड्रॉ रहा। इस मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड बदल सकता है और अब स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।
अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। चाहे वह शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल या फिर रोहित-विराट कोहली हो। इन सभी बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले। ऐसे में टेस्ट बॉल के धुरंधर माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेले हैं। वो कंडीशन को भली-भांति जानते हैं।
अंतिम दो टेस्ट में शमी की वापसी
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पिछले कई दिनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन अब शमी पूरी तरह से फिट माने जा रहें हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि अब मेलबॉर्न टेस्ट से पहले शमी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
आपको बता दें, शमी ने अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कई मुकाबले खेले हैं। जिसके चलते अब शमी को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) भेजा जा सकता है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी जैसे खतरानक गेंदबाज की भारतीय टीम को कमी खली है।
अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की संभावित 19 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के 3 धुरंधर खिलाड़ी, जिन्हें मिलता मौक़ा तो ऑस्ट्रेलिया की निकाल देते सारी हेकड़ी