19-Member-Team-Announced-For-World-Cup-2023-5-Old-Players-Got-A-Chance

भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच चल रहे दौरे की आखिरी सीरीज के अंतिम दो मैच अभी बाकी हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल होने लगी है। जिसमें बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Team India) के ऐलान को लेकर संभावित खिलाड़ियों की सूची है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई ने 5 उम्रदराज खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि इस टीम में तीन खिलाड़ी तो 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।

5 उम्रदराज खिलाड़ियों की हुई एंट्री

R Ashwin
R Ashwin

आपको बताते चलें की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में ही होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का वर्ल्ड कप को जितना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए टीम भी उतनी ही शानदार होनी चाहिए। ऐसे में बीसीसीआई युवाओं पर पूरी तरीके से भरोसा नहीं कर सकती और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह देने की योजना बना सकती है। जिसके कारण से कुछ खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया भी जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुने जा रहे उम्रदराज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, उमेश यादव, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है। बता दें कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में शुरू के दोनों मैच हार के साथ में कदम रखा था। ऐसे में इन दोनों बड़े खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में होना शत प्रतिशत तय माना जा रहा है।

इन खिलाड़ियों की 2 साल बाद हो रही वापसी

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

गौरतलाप है कि इस टीम में कुछ ऐसे प्लेयर भी शामिल हैं। जिनकी 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी होने जा रही है। वहीं करीब 2 साल बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एंट्री ले रहे, इन प्लेयर्स के ऊपर बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली हैं। जिनमें से दिनेश कार्तिक को लेकर फैंस की उम्मीदें भी ज्यादा बड़ी हुई है। क्योंकि हाल ही में आयोजित हुए आईपीएल 2023 में उन्होंने आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था।

दिनेश कार्तिक के अलावा उमेश यादव और आर अश्विन भी उम्रदराज खिलाड़ियों की कैटेगरी में शामिल हैं। उमेश यादव अपनी गति और स्विंग के कारण विश्व भर के तेज गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ लिस्ट में शामिल होते हैं। तो वहीं आर अश्विन इस समय टेस्ट के गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में यह दोनों गेंदबाज मिलकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जरूर कुछ कमाल कर दिखाएंगे।

विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक।

 

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम, हार्दिक को कप्तानी, 7 ऑलराउंडर को मिला मौका, 3 खिलाड़ियों की सालों बाद हुई वापसी 

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का एक साथ संन्यास! BCCI के इस फैसले ने किया मजबूर