Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। पहला टेस्ट 295 रन से अपने नाम करने वाले भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं गाबा में खेला जा रहा है तीसरा मुकाबला भी लगभग भारत के हाथ से फिसल चुका है।
टीम इंडिया (Team India) की इस खराब हालत देख बीसीसीआई और चयनसमिति अंतिम दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव कर सकता है।
Team India में होगा बदलाव
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है। फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित एंड कंपनी को हर हाल में यह श्रृंखला जीतनी होगी। ऐसे में अगर भारत गाबा टेस्ट हार जाता है, तो यह टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा सेटबैक होगा और बीसीसीआई श्रृंखला के अंतिम दो मैच जीतने के लिए कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की स्क्वाड में एंट्री करवा सकता है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उनके घर में टेस्ट सीरीज हराई है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऐसे में अब एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। इसके अलावा धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब फिट हो चुके हैं। ऐसे में वे भी कंगारुओं के खिलाफ अंतिम दो मुकाबले में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
ये खिलाड़ी होंगे बाहर
पुराने दिग्गजों के लौटने के साथ – साथ वर्तमान स्क्वाड से भी कुछ खिलाड़ी बाहर किये जा सकते हैं। देवदत्त पडीक्कल पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था, लेकिन उन्होंने निराशाजनक खेल दिखाया। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन के लिए इस श्रृंखला में भी डेब्यू करना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में इन दोनों ही टीम से बाहर किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी हो सकती है –
BGT के अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।