19 Year Old Vijay Unni Took 4 Wickets In Just This Over

Vijay Unni: आईसीसी मेंस एशिया विश्व कप क्वालीफायर का मुकाबला इन दिनों कुआलालंपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक एक से बढ़कर एक प्रतिस्पर्धी मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन बीते रात जो मुकाबला थाईलैंड और मलेशिया के बीच में हुआ वह मुकाबला इतना शानदार रहा जिसकी कोई सीमा नहीं थी। इस मुकाबले में थाईलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आ रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले में कैसे मलेशिया के गेंदबाज विजय उन्नी (Vijay Unni) ने ऐसी गेंदबाजी दिखाई कि थाईलैंड के बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए।

मलेशिया के गेंदबाज ने बिखेरा अपना जलवा

W,W,W,W,..19 साल के इस गेंदबाज ने बुमराह स्टाइल में विदेश में ढाया कहर, महज इतने ओवर में चटकाए 4 विकेट

मलेशिया और थाईलैंड के बीच हुए मुकाबले में मलेशिया ने सात विकेट से बाजी मार ली है। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मलेशिया ने थाईलैंड को सिर्फ़ 93 रनों पर रोक दिया था। इस मुकाबले में थाईलैंड के बल्लेबाजों के पास मलेशिया के गेंदबाज विजय उन्नी (Vijay Unni) की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। विजय उन्नी जब 13 वे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तब उन्होंने ऐसी शानदार गेंदबाजी दिखाई की उनकी गेंदबाजी का थाईलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब ही नहीं था।

हो गया ऐलान! वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

विजय उन्नी की शानदार गेंदबाजी से मलेशिया को मिली जीत

W,W,W,W,..19 साल के इस गेंदबाज ने बुमराह स्टाइल में विदेश में ढाया कहर, महज इतने ओवर में चटकाए 4 विकेट

मलेशिया के धाकड़ गेंदबाजी विजय उन्नी (Vijay Unni) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में जीत दिला दी है। इस मुकाबले में 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 23 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। जिससे साफ पता चलता है कि उनकी प्रतिभा किस स्तर की है। उनकी शानदार गेंदबाजी का नजारा ही था कि दूसरे गेंदबाज भी उनसे सलाह लेते नजर आ रहे थे।

94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया को कभी भी इस लक्ष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज सैयद अजीज ने शानदार 45 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस मुकाबले में मात्र 23 रन देकर चार विकेट लेने के लिए विजय उन्नी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए।

ये भी पढ़े : ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट में दर्ज की रोमांचक जीत, स्टुअर्ट ब्रॉड को करियर के अंतिम मैच में मिली शानदार विदाई