2 Batsmen Broke The Record In Ranji, Bowlers Were Troubled By Their 594 Run Partnership

Ranji: रणजी ट्रॉफी (Ranji) में युवा खिलाड़ी लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत ही तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं.

आज हम रणजी ट्रॉफी (Ranji) के साल 2016 में खेले गए एक ऐसे रोचक मुकाबले की बात कर रहे है जहां दो बल्लेबाजों ने मिलकर जिस तरह की तूफानी साझेदारी की, उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी जिन्होंने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी भी करते हुए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़े और गेंदबाजों की जमकर धज्जिया उड़ा दी.

इन खिलाड़ियों की साझेदारी ने गेंदबाजों का किया बुरा हाल

Ranji

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रणजी क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने है, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी किया. ओपनिंग करते हुए स्वप्निल ने 521 गेंद का सामना करते हुए 351 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 37 चौके और 5 छक्के लगाए.

वही अंकित बावने ने 500 गेंद का सामना करते हुए 258 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और दो छक्के लगाए. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जिस तरह के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया, उससे दिल्ली के गेंदबाज बुरी तरह से हक्के बक्के रह गए. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐतिहासिक पार्टनरशिप देखने को मिली जिसके लिए स्वप्निल गूगाले प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

Ranji

इस मुकाबले की अगर बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच 2016 में रणजी ट्रॉफी (Ranji) का ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां महाराष्ट्र ने टाँस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और दो दिन में 635 और फिर 58 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में 590 रन बना कर दिल्ली ने इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.

ऋषभ पंत ने कूटे 308 रन

दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 326 गेंद का सामना करते हुए 308 रन बनाएं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के लगाए. इस रोचक मुकाबले में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब चौके- छक्के और मजेदार शॉर्ट्स देखने को मिले जिसने दर्शकों का रोमांच दोगुना कर दिया जिनके सामने गेंदबाजों का बुरा हाल नजर आ रहा था.

Read Also: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, मशहूर भारतीय स्पिनर का अचानक हुआ निधन