2 Indian Cricketers Died Suddenly At The End Of The Year 2024
Cricket

Cricket: क्रिकेट जगत में हर महीने कई खिलाड़ी डेब्यू करते हैं, तो कई सन्यांस की घोषणा कर फैंस की आँखे नम कर जाते हैं। मगर इसके अलावा प्रशंसकों को बड़ा झटका तब लगता है, जब उनका पसंदीदा खिलाड़ी हमेशा – हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह देता है। इसी क्रम में 2024 में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों खिलाड़ियों ने भी दम तोड़ समस्त क्रिकेट (Cricket) जगत को शोक में डाल दिया। आइये आपको इन स्वर्गीय खिलाड़ियों की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

इन दो खिलाड़ियों की हुई मृत्यु

1.अंशुमन गायकवाड़:

Anshuman Gaekwad
Anshuman Gaekwad

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ का इसी साल 31 जुलाई को निधन हो गया। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में आखिरी साँस ली। वे लम्बे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। इलाज में उनकी सारी जमापूंजी खत्म हो गई, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी आर्थिक सहायता की। मगर इसके बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अंशुमन ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 1985 रन और 15 वनडे मुकाबलों में 269 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय तक कोचिंग की भी भूमिका निभाई थी।

2.नरेश पर्साना

Naresh Parsana
Naresh Parsana

नरेश पर्साना ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) के वे बड़े नाम थे। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए लम्बे समय तक क्रिकेट खेला। नरेश ने 29 जुलाई को राजकोट स्थित अपने घर में 69 वर्ष की आयु में दम तोड़ा। उनके नाम 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 1485 रन बनाने के साथ साथ 140 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 6 लिस्ट A मुकाबले भी खेले। हालांकि, फिर भी उन्हें भारत के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक