Sanju-Samson-Got-Angry-At-The-Bowlers-During-Gaba-Hit-A-Century-While-Hitting-The-Bat

Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक पारी शानदार जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए एक मैच में अपने बल्ले से बवाल काट दिया। आपको बता दें, उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई कर दोहरी शतकीय पारी खेली है।

Sanju Samson ने बल्ले से की धुनाई

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर केरल को बहुत से मैच जिताने में मदद की। हालांकि, उनकी ऐतिहासिक पारी वर्ष साल 2013 में आई। जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2013-14 में असम के खिलाफ खेले गए एक मैच में अपने बल्ले से बवाल काट दिया था। टॉस जीतकर केरल के कप्तान सचिन एबी ने पहले बल्लेबाजी के लिए असम को बुलाया, जिसके बाद टीम स्कोरबोर्ड पर 323 रन ही लगा पाई।

जवाब में केरल की टीम 362 रन बनाने में ही सफल रही। संजू सैमसन (Sanju Samson) की दोहरी शतकीय पारी के बदौलत टीम ने यह स्कोर हासिल किया।

यह भी पढ़ें: कंफर्म! बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 2 खिलाड़ी, किसी भी कीमत पर नहीं बदलेंगे फैसला

Sanju Samson ने जड़ा दोहरा शतक

Sanju Samson
Sanju Samson

उन्होंने 338 गेंदों का सामना करते हुए 211 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और पांच छक्के शामिल है। उन्होंने लगभग डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। बता दें कि यह संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। हालांकि, वह इस फॉर्मेट में 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

टीम में जगह बनाने के लिए करना पड़ा संघर्ष

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन दस साल तक उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा। ज्यादातर समय वह बेंच गर्म करते ही नजर आए। हालांकि, अब टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक दो शतक जड़ उन्होंने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बात की जाए उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 16 वनडे मैच की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं। जबकि 34 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 701 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: सूर्या कप्तान, ईशान-उमरान की वापसी, जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के खेलने के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया