2-Indian-Cricketers-Play-This-Foreign-Team

Indian Cricketers:  भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल चुके दो भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) ने भारत को अलविदा कह दिया है और अब विदेशी लीग में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं, जिससे उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। अब ये दोनों खिलाड़ी भारतीय जर्सी में दोबारा नज़र आएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।

विदेशी लीग में खेलने को तैयार दो Indian Cricketers

Indian Cricketers

हम जिन दो भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) की बात कर रहे हैं वो शिखा पांडे (Shikha Pandey) और जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) हैं, हालांकि फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि दोनों ही खिलाड़ी भारत छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।

दरअसल  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला बिग बैश लीग 2025-26 सीज़न के लिए ड्राफ्ट की पहली सूची जारी की है। इस सूची में भारत की शिखा पांडे और जेमिमा रोड्रिग्स को भी शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी पहले भी विदेशी लीगों में हिस्सा ले चुकी हैं।

लेकिन इस बार इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को सीधे तौर पर ड्राफ्ट में नामित किया गया है, जिससे यह तय हो गया है कि वे इस सीज़न में किसी न किसी टीम का हिस्सा जरूर होंगी।

यह भी पढ़ें-PCB का बड़ा ऐलान, बाबर, रिजवान और शाहीन अब नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के लिए! खत्म हुआ दाना – पानी!

शिखा पांडे: अनुभवी ऑलराउंडर की वापसी

शिखा पांडे ने भारत के लिए 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से 208 रन भी बनाए हैं। गेंदबाजी में उनकी विविधता और बल्लेबाजी में उपयोगिता उन्हें एक मूल्यवान ऑलराउंडर बनाती है।

शिखा इससे पहले भी बिग बैश लीग का हिस्सा रह चुकी हैं और अब एक बार फिर विदेशी धरती पर खुद को साबित करने को तैयार हैं। उनका अनुभव और स्विंग गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में किसी भी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

जेमिमा रोड्रिग्स: भरोसेमंद बल्लेबाज की नई चुनौती

जेमिमा रोड्रिग्स भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं। उन्होंने अब तक 107 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 30.22 की औसत से 2267 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। तेज़ स्ट्राइक रेट (116.01) और परिपक्वता ने उन्हें खास पहचान दिलाई है।

शिखा -जेमिमा के अलावा इंग्लैंड की हीथर नाइट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, डैनी व्याट जैसे नाम भी इस ड्राफ्ट में शामिल हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भारतीय खिलाड़ियों को कौन सी फ्रेंचाइज़ी चुनती है और वे ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में कैसा प्रदर्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें-BBL में खेलेंगे बाबर आजम, लेकिन सैलरी सुनकर आप भी कहेंगे – IPL में अनकैप्ड खिलाड़ी भी अमीर हैं

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...