2 Indian Legends Are Going To Retire After Champions Trophy, Their Farewell Speech Is Also Ready

Champions Trophy: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम मची हुई है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन इन सब के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खत्म होते ही दो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जो कर सकते है संन्यास का ऐलान….

संन्यास का ऐलान करेंगे ये दो भारतीय खिलाड़ी

1.रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के खत्म होने के साथ ही भारतीय स्रटार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 36 साल के जडेजा टी20आई से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। आपको बता दें कि, जडेजा का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हैं। अब तक उनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी शानदार रहा है। लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जड्डू चैंपियंस ट्रॉफी में अंतिम बार भारत की जर्सी में खेलते दिखाई दे सकते हैं। 

2. मोहम्मद शमी

Mohammad Shami
Mohammad Shami

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी कप्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे। वहीं, एक बार फिर शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खतरनाक गेंदबाजी से भारत को चमचाती ट्रॉफी जीता सकते हैं। शमी भारत के लिए इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे है।

दरअसल, शमी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी करवाई थी। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए वापसी की है। लेकिन इस दौरान वे मैदान में संघर्ष करते नजर आए। जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस टूर्नामेंट आखिरी बार नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला रोहित – गिल दोनों को ब्रेक! केएल राहुल के साथ यह विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा ओपनिंग