Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। 19 फरवरी को इस बहु प्रतीक्षित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 9 मार्च को खिताबी मुकाबले का आयोजन होगा। भारत और मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दो सीनियर खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।
ये दो खिलाड़ी हुए चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़िओं को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कहा था। उम्मीद थी कि 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024/25 के दूसरे चरण में सभी प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। मगर अब खबर आ रही है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। दोनों ही अपनी – अपनी राज्य टीमों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी
रोहित – गंभीर की बड़ी चुनौती
विराट कोहली को गर्दन में दर्द है, जबकि केएल राहुल को कोहनी में चोट लगी है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक एक महीने पहले इन दोनों प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। कोहली और राहुल वनडे प्रारूप के मजबूत खिलाड़ी हैं और अगर ये जल्द फिट नहीं होते हैं, तो उनका रिप्लेसमेंट ढूँढना होगा, जो कतई आसान काम नहीं है।
20 फरवरी से शुरू होगा भारत का सफर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी से खेला जाएगा। मगर भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। नीली जर्सी वाली टीम को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं, रोहित एंड कम्पनी अपना दूसरा मैच 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ और ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम