World Cup: हाल ही में भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेला गया था। यह पहला मौका था, जब किसी देश ने अकेले ही पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी की। भारत ने इस मौके का सफलतापूर्व फायदा उठाया और अपनी मेहमानजवाज़ी से दुनिया भर में वाहवाही हासिल की। यही वजह है कि भारत को आगामी कुछ वर्षों में 2 और वर्ल्ड कप (World Cup) की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस बात की जानकारी खुद इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने दी है। आइये आपको बताते हैं कि भारत में कब और कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है?
भारत में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप
![ब्रेकिंग न्यूज: भारत में खेले जाएंगे 2 और वर्ल्ड कप, Icc ने कर डाली बड़ी घोषणा 2 T20 World Cup 2024](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/T20-World-Cup-2024.webp)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में 2024 से लकर 2027 तक खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके अनुसार अगले 4 वर्षों में कुल 13 इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें अलग कैटेगिरी के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं।
आईसीसी के जारी कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल अक्टूबर – नवंबर में भारत में महीना वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वहीं, 2026 में भारत को श्रीलंका के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इसके अलावा पाकिस्तान को भी एक इवेंट की मेजबानी मिली है। पडोसी देश में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा।
अफ़्रीकी देशों को भी मिली आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी
![ब्रेकिंग न्यूज: भारत में खेले जाएंगे 2 और वर्ल्ड कप, Icc ने कर डाली बड़ी घोषणा 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/01/team-india-346-3-1024x576-1.jpeg)
अफ्रीकी देशों में क्रिकेट को मजबूत करने के लिए आईसीसी ने आगामी कुछ वर्षों में वहां भी बड़े इवेंट्स आयोजित करवाने का फैसला किया है। नामीबिया और ज़िम्बाब्वे को 2026 के मैंस अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है, जबकि 2027 का मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप भी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में आयोजित करवाया जाएगा। इसके अलावा नेपाल और बांग्लादेश के साथ मिलकर 2027 में होने वाले महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
आपको बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया। मगर फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर झेलनी पड़ी। अब उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले दो आईसीसी इवेंट्स में अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर