Team India: किसी भी खिलाड़ी के लिए खुद को फिट रखना बहुत जरूरी होता है। भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी फिटनेस से लोगों को दीवाना बना रखा है। देश दुनिया के फिट क्रिकेटर की लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो बिल्कुल दुबले- पतले हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही 2 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो कितना भी खा लें, लेकिन उनका वजन बढ़ने का नाम लेता। चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो दुबलेपन का शिकार हो चुके हैं….
दुबलेपन से जूझ रहे हैं Team India के ये 2 खिलाड़ी
दरअसल, हम टीम इंडिया के जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल हैं।
1.हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है। पांड्या भारत के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी फिटनेस की बात करें तो वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। वह नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं। मगर इसके बावजूद वे काफी दुबले-पतले हैं, उनका वजह भी कम है। साल 2019 में पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि तीन महीनों में उन्होंने 68 किलोग्राम से 75 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया है। हालांकि पांड्या अभी भी बाकी खिलाड़ियों की तुलना में काफी दुबले पतले हैं।
यह भी पढ़ें: द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के लिए टीम इंडिया फाइनल
2. अक्षर पटेल

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का है। अक्षर अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वहीं, पटेल की फिटनेस की बात करें तो वे भी काफी दुबले- पतले हैं, उनका वजन भी ज्यादा नहीं है। हालांकि, वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते हैं और नियमित रूप से योग व्यायाम करते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली तो नहीं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन ये 2 भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास! खेलेंगे अपना अंतिम मैच