Team India: भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है। जिनका पत्ता पहले ही टीम इंडिया से कट चुका है। या यूं कह ले कि इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है और उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे भी बंद नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो है। पर ये खिलाड़ी अभी भी संन्यास लेने के लिए राजी नहीं है।
इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर
1. ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेला था। उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है शमी, बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया से ईशांत शर्मा का पत्ता कट गया है। उनका करियर लगभग खत्म सा ही है। लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 का सेमीफाइनल इन 4 टीमों के बीच जाएगा खेला, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी
2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में जब करियर की शुरुआत की थी, तब स्विंग उनकी ताकत थी और आज भी उनकी यही ताकत है। भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी साबित भी कर चुके हैं, लेकिन बदकिस्मती से भुवी चोटों के चलते कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
34 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 फ़ॉर्मैट में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में नहीं लौटे हैं। उनका करियर भी लगभग खत्म हो है। लेकिन उन्होंने भी अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, विदेशी टीमों में हुए शामिल, मिलेगा करोड़ों रूपया