Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) को 3 – 1 से करारी हार का सामना करना पड़ा। माना जा रहा था कि हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के बाद हमें कुछ बड़ी घोषणाएं देखने को मिल सकती हैं। कई दिग्गज रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हैं।
संन्यास लेंगे ये दिग्गज
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत (Team India) को अपनी एकमात्र वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस श्रृंखला के बाद दो सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलने का ऐलान करेंगे। ये दिग्गज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं। ये दोनों ही फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा
फैंस को लगेगा सदमा
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इनकी हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों में इनके लिए खास जगह रही है। दोनों ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था, तब भी प्रशंसकों के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ था। ऐसे में इनका पूरी तरह संन्यास लेना फैंस के लिए बड़ा सदमा होगा।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो यह काफी शानदार है। रोहित ने भारत (Team India) के लिए खेले कुल 491 मैचों में 19398 रन बनाए हैं, जिसमें 48 शतक और 107 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, किंग कोहली ने 543 मुकाबलों में 81 शतकों और 141 अर्धशतकों 27324 रन बनाए हैं।