New Zealand Cricket: एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल क्रिकेट को अमेरिका और अफ्रीकी उपमहाद्वीप में प्रसिद्ध करने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है। मगर दूसरी तरफ न्यूजीलैंड जैसे देश में, जहां क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है, वहां खिलाड़ी इस खेल से दूर होते जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। मगर अब न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket) के 2 और बड़े खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है।
2 और खिलाड़ी ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकार दिया है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे, लेकिन कुछ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। गौरतलब है कि ये दोनों ही दिग्गज अगले साल जनवरी में खेली जाने वाली एसए20 लीग में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा ईएसपीएनक्रिकइंफो के दावा किया है कि फिन एलन को बिग बैश लीग में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जिसके कारण उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉन्ट्रैक्ट को साइन नहीं किया।
डेवोन कॉनवे ने जारी किया बयान

33 साल के डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“सबसे पहले मैं इसमें सहयोग के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) को धन्यवाद देना चाहता हूं। केंद्रीय खेल अनुबंध से हटने का फैसला मैंने हल्के में नहीं लिया है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए इस समय सबसे अच्छा है। ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए अभी भी सबसे बड़ी उपलब्धि है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैच जीतने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
ऐसा रहा है दोनों का करियर

आपको बता दें कि डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के लिए 20 टेस्ट, 32 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 1497, वनडे में 1246 और टी20 में 1408 रन बनाए हैं। वहीं, फिन एलन ने भी कीवी टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 582 रन और 47 टी20 इंटरनेशनल में 1141 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल