T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप स्टेज अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। यूएसए ने पाकिस्तान को धूल चटा दी, जबकि अगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को रौंदकर सभी को हैरान कर दिया।
टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के 24 मैच खेला जा चुके हैं और टीमों के बाहर होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ग्रुप बी से दो टीमों का सुपर 8 में पहुंचना का सामना चकनाचूर हो गया है। आइये जानते हैं कि कौन है वे 2 टीम?
इस टीमों का सफर हुआ समाप्त

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के जारी सीजन का मैच नंबर 24 आज यानी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से आसानी से अपने नाम कर किया। इस हार के साथ ही नामीबिया का सुपर 8 में पहुंचने का सपना भी टूट गया है। उन्होंने अब तक खेले 3 में से 2 मैच गवाएं हैं और केवल 1 जीता है। इसी ग्रुप में मौजूद ओमान का सफर भी समाप्त हो चुका है। उन्हें अब तक तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया नहीं, बल्कि ये टीम हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया देश के खिलाफ ही ऐसा बयान
इंग्लैंड को करनी पड़ेगी मशकक्त

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दूसरे स्थान के लिए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें फ़िलहाल स्कॉटलैंड आगे है। उन्होंने अब तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 1 मैच रद्द हो गया। ऐसे में उनके खाते में 5 अंक हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड को अभी अपनी पहली जीत की तलाश है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इंग्लिश टीम ओमान और नामीबिया के खिलाफ शेष 2 मैच खेलेगी, जिनमें उन्हें रन रेट बेहतर करने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
T20 World Cup 2024 के ग्रुप्स इस प्रकार हैं –

ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा, आयरलैंड
ग्रुप B : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C : अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड
ग्रुप D : साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका
यह भी पढ़ें : भारत का दूसरा युवराज सिंह हैं ये खिलाड़ी, बीमारी की हालत में भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दना-दन बना रहा है रन
