2 Veteran Players Of Team India Died Suddenly
Team India

Team India: मृत्यु को जीवन का एक अटूट हिस्सा माना जाता है। जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसकी मौत भी निश्चित है। मगर कुछ व्यक्ति अपने कामों के चलते इतने प्रसिद्ध हो जाते हैं कि उनके जाने से अनेकों लोग प्रभावित होते हैं। इसी क्रम में क्रिकेट जगत की दो बड़ी हस्तियों ने एक के बाद एक दम तोड़कर फैंस को झकझोर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन थे ये खिलाड़ी और उनका करियर कैसा रहा –

इन दो खिलाड़ियों का हुआ निधन –

अंशुमन गायकवाड़:

Anshuman Gaekwad
Anshuman Gaekwad

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने लम्बे समय तक ब्लड कैंसर से जंग लड़ी, जिसके चलते उन्हें और उनके परिवार को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा। ऐसे में बीसीसीआई मदद के लिए आगे आई और उनकी 1 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद की। मगर इसके बावजूद अंशुमन जिंदगी की जंग हार गए और 31 जुलाई 2024 को उनका निधन हो गया।

अंशुमन ने भारत (Team India) के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1985 रन और 15 एकदिवसीय मुकाबलों में 269 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 2 और 11 अर्धशतक निकले।

यह भी पढ़ें: अश्विन के बाद इस खिलाड़ी की है बारी, 7 जनवरी को करेगा संन्यास का ऐलान

नरेश पर्साना:

Naresh Parsana
Naresh Parsana

नरेश पर्साना को कभी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनने का सौभाग्य नहीं मिल सका। मगर घरेलू क्रिकेट में उनका बड़ा नाम है। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए लम्बे समय तक क्रिकेट खेला और युवाओं को प्रेरित किया। मगर इसी साल 29 जुलाई को नरेश ने राजकोट स्थिति अपनी घर पर अंतिम सांस ली। उनका निधन 69 वर्ष की आयु में हुआ।

नरेश ने सौराष्ट्र के लिए 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 1485 रन बनाने के अलावा 140 विकेट भी झटके। इतना ही नहीं उन्होंने 6 लिस्ट A मुकाबले भी खेले। उनके निधन पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गहरा शोक व्यक्त किया था।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, विजय हजारे ट्रॉफी में 10 छक्कों के साथ जड़ा तूफानी शतक