2 Veterans Out Of 15-Member Team India Squad For Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच भारतीय टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

खबरें आ रही है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy) से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया में बड़े बदलाव कर सकती है।

Champions Trophy की 15 सदस्यीय टीम इंडिया में बड़ा बदलाव!

Champions Trophy
Champions Trophy

19 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली है। इसके लिए सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। हालांकि, 11 फरवरी तक क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों में बदलाव कर सकते हैं। इसी कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल, बीसीसीआई ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) और इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीमें लगभग एक जैसी थीं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक वनडे के लिए फिक्स हुई भारत की प्लेइंग XI, आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी की वापसी से मैच विनर हुआ बाहर

ये दो दिग्गज खिलाड़ी स्क्वाड से हुए बाहर

Champions Trophy
Champions Trophy

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चोट से जूझ रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने बदलाव करते हुए टीम इंडिया में बुमराह की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एंट्री दे दी है। ऐसे में कहा जा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भी उनका चयन हो सकता है। और बुमराह समय से फिट नहीं होते है तो वह भारतीय स्क्वाड से बाहर हो सकते है।

वॉशिंगटन सुंदर का सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टेस्ट में धमाल मचाने वाला ये खिलाड़ी टी20 और वनडे में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि सुंदर भी 15 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर हो सकते है। और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

Champions Trophy
Champions Trophy

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: मार्नस लाबुशेन ने चुने तीन सबसे खतरनाक गेंदबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को दिया नंबर वन का टैग, तो बुमराह को किया लिस्ट से बाहर