भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीम के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का सबसे निर्णायक मैच चल रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे इस बार के टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री करने वाली है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि उनका यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। लेकिन उसके बाद मानो वक्त समय और जज्बात एक साथ ही बदल गया और टीम इंडिया के लगातार तीन विकेट गिर गए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है।
बुरी तरह से बोल्ड हुए रोहित शर्मा

आपको बताते चलें कि 80 के स्कोर पर पहले शुभमन गिल, उसके बाद विराट कोहली, तो वहीं उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपना विकेट श्रीलंका को दान में दे दिया। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि इन तीनों को आउट करने वाला श्रीलंका का एक स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेललेज है। उनकी लहराती हुई स्पिन बोलिंग भारत के तमाम टॉप ऑर्डर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज सकती है, इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो रहा है, लेकिन यह सच है।
पहले शुभमन गिल और बाद में विराट कोहली को आउट करने के बाद 48 गेंद में 53 रन बना चुके सेट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी डुनिथ वेललेज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 110 का रहा। जिस बॉल पर वह बोल्ड हुए यह वाकई में बहुत शर्मनाक था। आउट होने के बाद भारतीय कप्तान खुद के इस विकेट पर यकीन भी नहीं कर पा रहे थे।
रोहित के विकेट का हुआ वीडियो वायरल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बोल्ड होने वाले विकेट का वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। श्रीलंकाई स्पिनर की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भारतीय कप्तान अपने आप से इस तरह निराश हुए की कुछ देर तक वे विकेट और गेंदबाज का चेहरा निहारत रहे। मानो उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा दुख हुआ हो। हालांकि उसके बाद वह चुपचाप पवेलियन की ओर रवाना हो गए। मैच की बात करें तो रोहित शर्मा का आउट होने के बाद ईशान किशन और केएल राहुल ने पारी को संभाला है और दोनों ने मिलकर अब तक टीम के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी कर दी है। आर्टिकल लिखने तक भारतीय टीम का स्कोर 25 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर ₹130 रन है।
ये देखिए वीडियो:-
What a peach 🔥
Left arm spinner wellalage is on fire,takes third one & who it is hitman😌😒#INDvSL #ViratKohli𓃵 #RohitSharma #ShubhmanGill pic.twitter.com/c7qYjIQD9n— Tasneem🔺 (@TaSnEem43959597) September 12, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: W,W,W.., युजवेंन्द्र चहल ने विदेश में अंग्रेजों का उतारा भूत, महज इतने रन देकर झटके इतने विकेट