Posted inक्रिकेट

2025 में बिना खेले करोड़ों कमाने वाले 3 क्रिकेटर्स, एक ने पूरे साल खेले बिना कमाए 5 करोड़

2025 Mein Bina Khele Crore Kamane Wale 3 Cricketers, Ek Ne Poore Saal Khele Bina Kamye 5 Crore
2025 mein bina khele crore kamane wale 3 Cricketers, ek ne poore saal khele bina kamye 5 crore

Cricketers: क्रिकेट को आमतौर पर पसीने, मेहनत और मैदान पर प्रदर्शन से जोड़ा जाता है, लेकिन बदलते दौर में यह खेल अब करोड़ों के बिजनेस का रूप ले चुका है। साल 2025 में कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स (Cricketers) सुर्खियों में रहे, जिन्होंने पूरे साल बहुत कम मैच खेले है, और इसके बावजूद उन्होंने करोड़ों रुपए कमा लिए है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने इस साल ज्यादा मैच नहीं खेले है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने करोड़ों की कमाई की है।

2025 में बिना खेले इन 3 Cricketers ने कमाए करोड़ों

Cricketer
Cricketer

1. हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Cricketers) का है, जिन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए कुछ ज्यादा मैच नहीं खेले है। लेकिन उसके बावजूद उन्होंने करोड़ों की कमाई की है। आपको बता दें, एशिया कप 2025 के दौरान पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में पांड्या ने मुख्य रूप से आईपीएल से 16.35 करोड़ कमाए, इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट से रु5 करोड़, और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी लाखों-करोड़ों की कमाई की, जिससे उनकी कुल सम्पत्ति रु91-98 करोड़ के आसपास पहुंच गई, जिसमें विज्ञापन और मैच फीस भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 14 साल का करियर किया खत्म 

2. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Cricketers) का है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने इस साल करोड़ों की कमाई की है। टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज होने के बावजूद शमी ने इस साल मुख्य रूप से बीसीसीआई के ग्रुप ए कॉन्ट्रैक्ट से रु5 करोड़ सालाना, इसके अलावा आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद से रु10 करोड़, और मैच फीस व ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अच्छी खासी कमाई की है।

3. श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Cricketers) का है। साल 2025 में अय्यर कई मौकों पर चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर रहे है। लेकिन इसके बावजूदों उन्होंने करोड़ों की कमाई की है, आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 में खरीदा था। इसके अलावा वह बीसीसीआई के ग्रेड बी से रु3 करोड़ सालाना कमा रहे है। साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट्स से वह लगभग 3 से 5 करोड़ प्रति वर्ष कमा रहे है, जिससे साल 2025 में उनकी कुल सम्पत्ति 65 से 70करोड़ आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के साथ पुलिस ने भी की बर्बरता? बेगुनाह होने के बाद भी नहीं सुनी एक 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...