Cricketers: भारतीय क्रिकेट में साल 2025 बदलावों का साल साबित हुआ है। टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब चयन सिर्फ नाम और अनुभव के आधार पर नहीं, बल्कि टीम की जरूरत, फिटनेस और भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर होगा। इसी सख्त नीति के चलते कई ऐसे खिलाड़ी (Cricketers) चर्चा में हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम इंडिया में नियमित मौके नहीं मिल पा रहे। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने इन 3 क्रिकेटर्स का करियर हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी….
2025 में इन 3 Cricketers का गौतम गंभीर ने खत्म किया करियर!

1. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Cricketers) का है, शमी लंबे समय तक भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में गिने जाते रहे हैं। चोट से वापसी के बाद भी शमी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रभावशाली गेंदबाजी की, लेकिन 2025 में उन्हें टीम इंडिया में निरंतर मौका नहीं मिला। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उन्हें लगातार नजअंदाज किया जा रहा है। युवा तेज गेंदबाजों को तरजीह दिए जाने के कारण शमी का रोल सीमित होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 14 साल का करियर किया खत्म
2. सरफराज खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Cricketers) का है, सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है। लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं मिल पाई। गंभीर की कोचिंग में टीम मैनेजमेंट ऐसे बल्लेबाजों को प्राथमिकता दे रही है जो फील्डिंग और तेज रन बनाने में भी योगदान दें, जिससे सरफराज को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि धीरे धीरे सरफराज का करियर भी खत्म हो रहा है।
3. युज़वेंद्र चहल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Cricketers) का है, चहल लंबे समय तक भारत के सबसे सफल लिमिटेड ओवर्स स्पिनरों में से एक रहे हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनकी विकेट लेने की क्षमता आज भी बरकरार है। इसके बावजूद 2025 में उन्हें टी20 और वनडे टीम से लगातार बाहर रखा गया। टीम मैनेजमेंट का फोकस अब ऐसे स्पिनरों पर दिख रहा है जो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकें या ज्यादा एथलेटिक फील्डिंग दें। इसी वजह से चहल जैसे मैच-विनर को भी इंतजार करना पड़ रहा है। और धीरे-धीरे उनका करियर खत्म होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: 2025 में बिना खेले करोड़ों कमाने वाले 3 क्रिकेटर्स, एक ने पूरे साल खेले बिना कमाए 5 करोड़
