Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के वनडे फॉर्मेट के लिए नई नेतृत्व जोड़ी का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कमान दो युवा जोड़ियों को सौंपी है।
यह बदलाव आने वाले वर्षों के लिए टीम इंडिया के भविष्य की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है। ऐसे में आइए जानते है मैनेजमेंट ने किन 2 खिलाड़ियों को भारत की कमान सौंपी है।
इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 वर्ल्ड कप में वही भारत की कप्तानी करते नजर आ सकते है।
लंबे समय से यह चर्चा थी कि सीनियर खिलाड़ियों की उम्र और फिटनेस को देखते हुए बीसीसीआई अब टीम में बदलाव करने की सोच रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही 2027 वर्ल्ड कप तक 38 की उम्र पार कर चुके होंगे। ऐसे में बोर्ड ने युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का निर्णय लिया। गिल को इस समय भारत का भविष्य माना जा रहा है उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से वनडे में निरंतरता और परिपक्वता दिखाई है। 2023-24 के सीज़न में गिल ने लगातार शतक और बड़ी पारियां खेलकर यह साबित किया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. टी20 इतिहास में नया कीर्तिमान! 416 रन की टीम पारी, एक बल्लेबाज ने 300 रन से मचाई सनसनी
इस खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। अय्यर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उपकप्तान बनाकर बोर्ड ने यह संकेत दिया है कि वह टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ है। हाल के वर्षों में अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और मौकों पर मैच जीतने वाली पारियां खेली है।
उनकी कप्तानी क्षमता भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में नजर आई है, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को मजबूत रूप में तैयार किया। इसके अलावा आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब को फाइनल में पहुंचा कर सभी को प्रभावित किया है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि गिल और अय्यर की यह युवा जोड़ी आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका बरकरार
हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। वे आने वाले समय में मेंटर या सीनियर सलाहकार के रूप में टीम (Team India) के साथ बने रहेंगे। उनकी मौजूदगी से नई नेतृत्व जोड़ी को मार्गदर्शन मिलेगा और ट्रांज़िशन स्मूद रहेगा।