Team India: भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति कर दी है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले सालों में टीम इंडिया की वनडे और टी20 की कमान कौन संभलेगा? तो आइए जानते है।
शुभमन गिल बने टेस्ट कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। गिल के शांत स्वभाव और आक्रामक सोच ने टीम में नई ऊर्जा भरी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि साल 2027 वर्ल्ड कप तक गिल ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), अभिषेक, तिलक……
वनडे में इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी
टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद अब शुभमन गिल को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी गई है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि इस श्रृंखला में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि 2027 वर्ल्ड कप तक गिल ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे।
भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर पहले ही साफ कर चुके, है कि वह लंबे समय तक गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को अवसर देना चाहते है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक गिल ही टीम इंडिया के स्थायी कप्तान बने रहेंगे।
टी20 में इस खिलाड़ी के हाथों कमान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाया गया था। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 के खिताब जीता था। ऐसे में फ्यूचर में उनका टी20 कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), अभिषेक, तिलक……
