Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों में जुटे हुए है। इस बार सभी फैंस को उम्मीद है की कप्तान रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 कई ट्रॉफी जिताने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारतीय टीम प्रबंधन को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 में पूरी तरह से फ्लॉप हो जाते है,तो टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के पास उनके विकल्प के रूप में टीम इंडिया का 21 वर्ष का एक युवा खिलाड़ी सामने आ रहा है। जो आने वाले समय में हिटमैन की टीम इंडिया से छुट्टी कर देगा।
यह खिलाड़ी लेगा Rohit Sharma की जगह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी के साथ-साथ टीम में जगह भइओ खतरे में है। कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के दौरान यदि बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते है,तो इस स्थिति में उनकी जगह टीम इंडिया के चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल को तीनों फॉर्मैट में नियमित तौर पर जगह दे सकते है। 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने अपने हालिया प्रदर्शन फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। जायसवाल इन दिनों टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स में खेलते हुए दिखाई दे रहे है,जहां उन्होंने नेपाल के विरुद्ध पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था।
यह भी पढ़े,,बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री
हर प्रारूप में करते है शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस साल आईपीएल में और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया,जिसके बाद उनका चयन वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के दल में हुआ। जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 171 रन की शानदार पारी खेली। उसके बाद टी20 सीरीज के दौरान भी अर्धशतकीय पारी खेली थी,वहीं एशियन गेम्स में पहले ही मैच में यशवी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। फैंस का ऐसा मानना है की टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह यशस्वी जायसवाल ही लेंगे।
अगर यशस्वी जायसवाल के क्रिकेट करियर कई बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 88.67 की औसत से 266 रन बनाए है,जबकि 6 टी20 मैचों की 6 पारियों में 46.4 की औसत से 232 रन बनाए है। आईपीएल में भी इनके आँकड़े शानदार है। इन्होंने 37 मैचों की 37 पारियों में 32.5 की औसत से 1172 रन बनाए है।