21 Year Old Player Took 9 Wickets In Ranji Trophy
Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत के प्रतिष्ठित घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024/25 का छठा चरण आज यानि गुरुवार से शुरू हो चुका है। इस चरण में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत समेत टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इन सीनियर प्लेयर्स के बीच एक 21 वर्षीय युवा ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उसने अकेले ही पारी के 9 विकेट चटाकर विपक्षी टीम के होश फाख्ता कर दिए।

इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका

Siddharth Desai
Siddharth Desai

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024/25 (Ranji Trophy) के ग्रुप बी में उत्तराखंड और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी ठोक दी है। गुजरात के युवा स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया, जिसमें एक के बाद एक उत्तराखडं के 9 बल्लेबाज फंस गए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखडं अपनी पहली पारी में महज 111 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्ल‍िक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई

9 बल्लेबाजों को किया चलता

Siddharth Desai
Siddharth Desai

सिद्धार्थ देसाई ने 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 2.40 की इकॉनमी से रन खर्च किये और 9 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी ऐसी रही कि उत्तराखंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। गुजरात के लिए शेष एक विकेट विशाल जायसवाल को मिला। वहीं, उत्तराखडं के लिए सबसे अधिक रन शाश्वत डंगवाल ने बनाए। वे 35 रन बनाकर नाबाद रहे। अगर शाश्वत को दूसरे छोर से साथ मिलता तो वे बड़ी पारी भी खेल सकते थे। उनके अलावा अवनीश सुधा ने भी 30 रन का योगदान दिया।

गुजरात ने बनाई मुकाबले में बढ़त

Siddharth Desai
Siddharth Desai

सिद्धार्थ देसाई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड को महज 111 रन पर समेटने के बाद गुजरात के बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 190/4 रन बना लिए हैं और वे मुकाबले में 79 रन से आगे हैं। उर्विल पटेल ने शानदार 53 रन बनाए, जबकि मनन हींगराजिया 66 और जयमीत पटेल 29 रन बनाकर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला