Posted inक्रिकेट

22 साल के RCB खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक

22 Sal Ke Rcb Player Ne Jada Career Ka Pahla Test Shatak
22 sal ke RCB Player ne jada career ka pahla test shatak

RCB Player: क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में एक युवा बल्लेबाज़ ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने दिग्गज गेंदबाज़ों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। महज़ 22 साल की उम्र में इस आरसीबी खिलाड़ी (RCB Player) ने दबाव भरे हालात में जबरदस्त संयम और आक्रामकता का शानदार मेल दिखाया। क्रीज़ पर टिककर उन्होंने गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और उनकी इस शतकीय पारी के बारे में विस्तार से…..

RCB Player ने जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक

22 साल के Rcb खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक

दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज 2025-26 के आख़िरी टेस्ट में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैकब बेथेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के पांचवें मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान बेथेल ने दबाव भरे हालात में शानदार बल्लेबाज़ी की। आईपीएल में आरसीबी (RCB Player) के लिए खेलने वाले इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार करते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को करारा झटका, भारत से बाहर मैच खेलने की मांग पर ICC ने दिया सख्त जवाब

खेली 103 रन की शतकीय पारी

आपको बता दें, दूसरी पारी की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम 183 रन से पिछड़ रही थी और आग़ाज़ बेहद खराब रहा। पारी के पहले ही ओवर में जैक क्राउली पवेलियन लौट गए। ऐसे मुश्किल हालात में जैकब बेथेल क्रीज़ पर उतरे और उन्होंने बेन डकेट के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए अहम साझेदारी की। डकेट के आउट होने के बाद बेथेल ने जो रूट और फिर हैरी ब्रुक के साथ भी उपयोगी पार्टनरशिप निभाई। उन्होंने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 232 गेंदों में 142 रन की नाबाद पारी खेली। जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया, स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के फैंस खड़े होकर तालियां बजाने लगे।

आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते नजर आएंगे

जैकब बेथेल आईपीएल में आरसीबी (RCB Player) की ओर से खेलते नजर आते ही, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा था। अब एक बार फिर बेथेल आरसीबी की ओर से खेलते नजर आएंगे क्योंकि आईपीएल 2026 से पहले टीम ने उन्हें रिटेन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने थामा पाकिस्तान का हाथ, करोड़ों के बजाय कौड़ियों में लगी बोली

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...