WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग के पहला संस्करण इसी साल यानि 2023 में खेला गया था। पहले सीजन की सफलता को देखते हुए अब इस रंगारंग टूर्नामेंट के दूसरे सीजन (WPL 2024) को लेकर फैंस, खिलाड़ियों और टीमों में काफी उत्साह है। इसी बीच मुंबई आयोजित हुए डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर जमकर धनवर्षा हो रही है।
हालांकि, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और वेस्टइंडीज की पूर्व कप्तान एवं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन जैसी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को कोई ख़रीददार नहीं मिला, तो दूसरी तरफ वृंदा दिनेश जैसी युवा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गई है।
कर्नाटक की इस युवा खिलाड़ी पर मेहरबान हुए कुबेर

ऑक्शनकर्ता ने जैसे ही कर्नाटक की ओर से घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली 22 साल की वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) का नाम लिया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जाइंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ लग गई। 10 लाख के बेस प्राइस के साथ डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के ऑक्शन के मैदान पर उत्तरी वृंदा की कीमत देखते ही देखते 1 करोड़ को पार कर गई और अंत में यूपी की टीम ने उन्हें 1.30 करोड़ रूपए की कीमत देकर अपने खेमे में शामिल करने में सफलता हासिल की। आपको बता दें कि वृंदा दिनेश ने डब्ल्यूपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर
वृंदा दिनेश ने नहीं किया है टीम इंडिया के लिए डेब्यू

आपको बता दें कि वृदां दिनेश ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, वे इंडिया ए के लिए कई शानदार पारियां खेल चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड ए के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, पिछले 2 साल से वे कर्नाटक के लिए प्रभावशाली खेल दिखा रही हैं।
2023 में उन्होंने सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में कर्नाटक के लिए शानदार बल्लेबाजी की टीम की टॉप रन स्कोरर रहीं। उन्होंने 11 पारियों में 47.70 की बेहतरीन औसत से 477 रन बनाए। वहीं, जासिया अख्तर और प्रिया पुनिया के बाद वे टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। इसके अलावा इमर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आखिरी ICC ट्रॉफी जीता चुके ये 2 दिग्गज जल्द ही लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास