23 Year Old Bowler Did Wonders In Ranji Trophy 2024

Ranji Trophy 2024 : मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम मेहमान इंग्लैंड की टीम पर पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस बीच भारत में खेली जा रही सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में एक के बाद एक कई बड़े मैच देखने को मिल रहे है। इन दिनों सिक्किम और मेघालय के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मेघालय के 23 साल के गेंदबाज ने एक ही पारी में सिक्किम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Ranji Trophy 2024 में इस गेंदबाज ने किया कमाल

Aryan Bora
Aryan Bora

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में सिक्किम और मेघालय के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिक्किम की बल्लेबाजी की दूसरी पारी में 23 साल के स्पिन गेंदबाज आर्यन बोरा (Aryan Bora) ने शानदार खेल दिखाते हुए एक ही पारी में सिक्किम के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

इनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत सिक्किम की पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 80 रन ही बना सकी। इन्होंने पहली पारी में भी गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट अपने नाम किए थे,इस तरह से देखा जाए तो इन्होंने इस मैच कुल 12 विकेट अपने नाम किया है। आर्यन बोरा (Aryan Bora) की शानदार गेंदबाजी की फैंस खूब तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की जगह खाने आया मोहम्मद कैफ का भाई, गेंद और बल्ले से रणजी में मचा रहा तबाही, अब डेब्यू हुआ पक्का

ऐसा रहा है मैच का हाल

Ranji Trophy 2024
Ranji Trophy 2024

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में सिक्किम और मेघालय के बीच खेले जा रहे मैच में सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में मेघालय की टीम 183 रन ही बना सकी। पहली पारी में पिछड़ने के बाद ऐसा लग रहा था की मेघालय की टीम यह मुकाबला हार जाएगी।

उसके बाद स्पिनर गेंदबाज आर्यन बोरा ने शानदार गेंदबाजी किया और 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मेघालय ने सिक्किम को 80 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेघालय को यह मुकाबला जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला है और टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना भी लिए है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

"