RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज की तूफानी पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। राजस्थान की ओर से 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर 75 रन की पारी खेली। तो आइए जानते हैं इस पारी के बारे में विस्तार से….
इस युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

दअरसल हम राजस्थान रॉयल्स के जिस युवा बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। आपको बता दें, जायसवाल इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इन सब के बीच उन्होंने बैक टू बैक दूसरे मैच में फिफ्टी जड़ दी है। आरसीबी (RR vs RCB) के खिलाफ जारी मैच में जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली है। जायसवाल अपनी इस पारी में 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: गायकवाड़ आउट, अब ये न्यूज़ीलैंड स्टार बनेगा CSK का नया तूफान, IPL के लिए PSL को दिया छोड़
RCB के खिलाफ जड़ा पहला शतक

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने यह उनके IPL करियर का 11वां और आरसीबी के खिलाफ (RR vs RCB) पहला ही अर्धशतक जड़ दिया है, जिसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया।
आगे जायसवाल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। वह अब तक 58 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.95 की औसत और 149.33 की स्ट्राइक रेट से 1,789 रन बनाए हैं। वह 11 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन का रहा है। वह इस लीग में अब तक 215 चौके और 73 छक्के जड़ चुके हैं। वह 22 कैच भी लपक चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, गंभीर जल्द करवाएँगे टीम इंडिया में एंट्री