RCB: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इस सीजन केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे तो वही आरसीबी (RCB) की कमान रजत पाटीदार के हाथों सौंपी गई है। लेकिन पहले मैच से ठीक पहले आरसीबी की मैनेजमेंट ने बड़ा बदलाव करते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी s सौंप दी है।
RCB के कप्तान बने रजत पाटीदार

दरअसल आईपीएल 2025 से ठीक पहले आरसीबी (RCB) मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। आपको बता दें, रजत पहली बार आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी सीजन में विराट कोहली कैप्टेंसी में पाटीदार की मदद कर सकते है।
हालांकि, रजत इससे पहले टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को फाइनल में पहुंचाया था पाटीदार ने 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बतौर कैप्टन पाटीदार का जीत प्रतिशत 75 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: IPL खत्म होते ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI मैच खेलेगी टीम इंडिया, शुभमन गिल कप्तान, यशस्वी उपकप्तान
इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी!

आईपीएल में कप्तानी के मामले में रजत अभी नौसिखिया है। ऐसे में विराट कोहली उनकी मदद कर सकते है। आपको बता दें, किंग कोहली आरसीबी (RCB) के लिए बतौर कप्तान अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। ऐसे में उन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। जिसके चलते ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में रजत केवल नाम के कप्तान होंगे। असल में टीम के लिए निर्णय और टीम को लीड करते पूर्व कप्तान विराट कोहली दिखेंगे।
IPL 2025 के लिए RCB का पूरा स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले घूमा BCCI का दिमाग, बदल डाले दो बड़े नियम