Cricketer: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 37 रन से जीत लिया। पंजाब की इस जीत के श्रेय के सबसे बड़े हकदार 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज (Cricketer) रहे। उन्होंने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए लखनऊ के गेंदबाजों को प्रभु का सिमरन करने के जरुर मजबूर कर दिया। हालांकि, इस दौरान वे शतक जड़ने से चूक गए। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों को कराया प्रभु का सिमरन

दरअसल हम पंजाब किंग्स के जिस खिलाड़ी (Cricketer) को बात कर रहे है, वह उन्हें युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में साथ छक्के और 6 चौकों की मदद से 91 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189 का था। हालांकि इस मैच में वह आईपीएल 2025 का अपना पहला शतक लगाने से चूक गए। अपनी तूफानी पारी के साथ प्रभसिमरन ने इस सीजन लगातार तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: प्रभसिमरन के बाद अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, एकतरफा अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया
रचा नया कीर्तिमान

प्रभसिमरन (Cricketer) ने आईपीएल 2025 में लगातार तीन अर्धशतक जड़कर पंजाब किंग्स के लिए एक नया कीर्तिमान रच दिया है। उनसे पहले पंजाब के लिए यह कारनामा सिर्फ दो दिग्गज सलामी बल्लेबाज—केएल राहुल और क्रिस गेल—ही कर पाए थे। यह उपलब्धि बताती है कि 24 वर्षीय प्रभसिमरन अब न केवल पंजाब के लिए, बल्कि पूरे आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों की कतार में शामिल हो चुके हैं।
अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में, पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज (Cricketer) प्रभसिमरन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए है। प्रभसिमरन आईपीएल 2025 में पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने 171.65 के स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए है। इसके साथ ही, उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज के रूप में इतिहास रच दिया। चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंदों में 54 रनों की पारी के साथ उन्होंने मनन वोहरा को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी से गोद लिया बच्चा? काला रंग देख फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक