Team India: भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है। इस मेगा लीग में एक के बाद एक युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, भारतीय टीम को इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला से पहले खबरें आ रही हैं कि भारतीय स्क्वाड में आईपीएल में चमकने वाले कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कैसी हो सकती भारत की 15 सदस्यीय टीम-
इस युवा खिलाड़ी की बांग्लादेश के खिलाफ Team India में एंट्री!

दरअसल भारत को इसी साल अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर की भारतीय स्क्वाड में एंट्री हो सकती है। पुथुर ने आईपीएल 2025 के अपने डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार छाप छोड़ दी है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल कर सकता है।
डेब्यू मैच में झटके 3 बड़े विकेट

आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने पुथुर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप पर मैदान में उतारा था। जिसके बाद उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही विरोधी टीम के तीन बड़े विकेट को चलता किया। पुथुर ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया। जिसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में शिवम दुबे को लॉन्ग ऑन पर कैच करवा दिया, और फिर दीपक हुड्डा को भी अपनी गेंद पर चलता किया। 24 वर्षीय इस युवा गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही एंट्री हो सकती है। और वह बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में शामिल हो सकते है।
IND vs BAN सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), संजू सैमसन (WK), रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर ।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की अपनी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारत की टीम ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: मैच के बाद इस IPL फ्रेंचाइजी में होती है ‘ड्रग्स पार्टी’, एक्ट्रेस के खुलासे से हक्का-बक्का हुआ क्रिकेट जगत