25 Lakh Rupees Were Stolen From This Indian Player During Ipl 2025, Fingers Pointed At Fellow Player
25 lakh rupees were stolen from this Indian player during IPL 2025, fingers pointed at fellow player

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांचक मुकाबलों के बीच भारतीय क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक भारतीय खिलाड़ी के साथ हुए धोखाधड़ी और चोरी के इस मामले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।

आरोप है कि खिलाड़ी की एक करीबी साथी ने ही भरोसे को तोड़ा और लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब IPL का रोमांच अपने चरम पर है। ।

IPL 2025 के बीच चोरी हुए 25 लाख

Ip 2025

दरअसल बात हो रही है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की, जो इस वक्त एक बड़ी निजी समस्या से जूझ रही हैं। दीप्ति के भाई सुमित द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, उनकी बहन की दोस्त और जूनियर टीम की खिलाड़ी आरुषि गोयल ने विश्वासघात किया है।

आरोप है कि आरुषि ने दीप्ति शर्मा के फ्लैट में चुपके से घुसकर 25 लाख रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा और सोने के आभूषण चुरा लिए। खास बात यह है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें-‘टूर्नामेंट में कई बार…’ जीत के बावजूद छलका Rishabh Pant का दर्द, विरोधी टीम की तारीफ

दोस्ती का उठाया फायदा, बार-बार मंगवाए पैसे

दीप्ति शर्मा के भाई ने बताया कि आरुषि ने पहले तो दोस्ती का फायदा उठाते हुए कई बार पैसे ट्रांसफर कराए और फिर जब पैसे वापस मांगे गए तो उसने बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि आरुषि और उसके माता-पिता ने मिलकर कई बार में कुल 25 लाख रुपये ठग लिए।

जब दीप्ति शर्मा ने अपने फ्लैट में उसे आने से मना किया, तब भी वह 22 अप्रैल को चुपके से वहां पहुंच गई और ताला बदलकर सामान लेकर चली गई। आईपीएल के रोमांच के बीच इस तरह की घटना से फैंस को भी झटका लगा है।

क्रिकेटरों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति पर असर

यह घटना भारतीय क्रिकेटरों की निजी सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। IPL 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच जब एक खिलाड़ी को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है, तो इससे उसके प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है।

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने पुष्टि की है कि दीप्ति शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। क्रिकेट जगत में इस मामले ने हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की मिलेगी सजा