Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025 में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया। आपको बता दें, एक मैच के दौरान 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट झटके और विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
28 वर्षीय इस गेंदबाज की घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और दर्शकों को लंबे समय बाद क्लासिक स्पेल देखने को मिला। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
इस गेंदबाज ने 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों की किया चलता

दरअसल हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है, वो जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी है। आपको बता दें, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025 का पहला क्वार्टर-फाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान नॉर्थ जोन से खेलने हुए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने चार गेंदों में चार बल्लेबाजों को आउट कर डबल हैट्रिक ले ली है।
Jammu and Kashmir pacer Auqib Nabi talked about his India aspirations after taking a double hat-trick (4 wickets in 4 balls) for North Zone against East Zone.
📸: PTI#DuleepTrophy #AuqibNabi pic.twitter.com/DfJyMENDHa
— Circle of Cricket (@circleofcricket) August 29, 2025
DPL में मचा बवाल! नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुआ लफड़ा, सामने आया हैरान करने वाला VIDEO
10 ओवर में झटके 5 विकेट
तेज गेंदबाज नबी ने इस मैच (Duleep Trophy) में महज 10.1 ओवर की गेंदबाजी में गजब की लाइन-लेंथ और लय दिखाते हुए 2.75 की शानदार इकोनॉमी रेट से 5 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि ईस्ट जोन की पूरी टीम 230 रनों पर सिमट गई। इस दौरान आकिब नबी की गेंदें बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाती रहीं और उन्होंने हर मौके पर टीम को सफलता दिलाई।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मैच (Duleep Trophy) की बात करें तो पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 405 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ईस्ट जोन कभी भी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करती नहीं दिखी। तेज गेंदबाज आकिब ने अपने शानदार स्पेल से ईस्ट जोन की बल्लेबाजी की रीढ़ पूरी तरह तोड़ दी और विरोधी टीम को 230 रनों पर ही रोक दिया। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते नॉर्थ जोन पहली पारी में ही 293 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर चुका है।
इस तरह आकिब नबी ने न केवल अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में भी अहम योगदान दिया। उनकी यह गेंदबाजी दिलीप ट्रॉफी के इतिहास के यादगार पलों में शुमार हो गई है और अब क्रिकेट फैंस को उनसे आगे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का बुरा सपना बना ये 21 वर्षीय बल्लेबाज, कभी शतक तो कभी ठोक रहा है दोहरा शतक