Team India: टीम इंडिया फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। यह जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारत की आखिरी टी20 श्रृंखला है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी और रिंकू सिंह और जितेश जैसे युवा खिलाड़ी एक साथ इस सीरीज में खेल रहे हैं। मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि रिंकू सिंह या विराट कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए X फैक्टर साबित नहीं होंगे, बल्कि उनके स्थान पर रैना ने एक 29 वर्षीय खिलाड़ी का नाम लिया है।
यह खिलाड़ी साबित होगा Team India के लिए X फैक्टर
37 साल के सुरेश रैना का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए X फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने स्पोर्ट्स 18 के साथ खास बातचीत करते हुए कहा,
“संजू सैमसन ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। हमारे पास विकेटकीपिंग के लिए बेशक केएल राहुल, जितेश शर्मा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। अगर ऋषभ पंत फिट होते हैं तो वो भी टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन मैं संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर के लिए चुनूंगा।”
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो
रैना ने की संजू सैमसन की तारीफ
सुरेश रैना ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “उनके (संजू सैमसन के) पास कई सारे शॉट्स हैं। वह पेसर्स के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं। आशा है कि वह आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करें। ताकि वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्टर्स का ध्यान उनपर जाए। संजू सैमसन के पास अफगानिस्तान सीरीज में खुद को साबित करने का बढ़िया मौका। वह वर्ल्ड कप में टीम के एक्स फैक्टर हो सकते हैं।”
आपको बता दें कि 29 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इसमें उनकी एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा